जल्द ही WhatsApp पर आ सकता है Drawing Tool फीचर, कर सकेंगे यह काम

WhatsApp
Share

WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लाने वाला है। WhatsApp का यह नया फीचर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने वाला होगा। रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp जल्द ही नया इंटरफेस Drawing Editor जारी कर सकता है।

इस नए फीचर को लेकर WABetainfo नाम की वेबसाइट ने जानकारी दी है। इसको फिलहाल iOS बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए ही जारी किया जा रहा है। बाद में अन्य यूजर्स के लिए यह फीचर जारी किया जा सकता है।

ऐसी रिपोर्ट है कि कंपनी तीन नए ड्राइंग टूल्स को जारी कर सकता है। इसमें दो नए पेंसिल और एक ब्लर टूल शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर WABetainfo ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

रिपोर्ट है कि जल्द ही कंपनी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए अपना बीटा वर्जन जारी कर सकती है। बता दें कि आईओएस वर्जन में व्हाट्सएप यूजर्स के पहले से ही ब्लर टूल का उपयोग करने को मिल रहा था। लेकिन अब ड्राइंग एडिटर में यूजर्स को नया इंटरफेस उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अलावा इंस्टैंच मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में नया मीडिया विजिबिलिटी का फीचर भी दिया जा रहा है। इससे फायदा यह होगा कि आपके डिवाइस में कोई मीडिया फाइल Automatic Save नहीं होगा।

WhatsApp एक इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस है जो अब फेसबुक द्वारा नियंत्रण होता है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा मैसेजिंग के लिए व्हाट्सएप की ही प्रयोग किया जाता है। भारत में भी व्हाट्सएप के लाखों यूजर्स हैं जो रोजाना इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें-

Google Map के इस फीचर्स से मिलेगा टोल टैक्स से छुटकारा, जल्द होगा रोल आउट

Tata के इस ऐप से खत्म हो जाएगा मोबाइल में कई एप्स रखने का झंझट, कर सकेंगे सारे काम

टाटा ने न्यू इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv से दुनिया को रूबरू कराया, जानें क्या है खास