Goa Polls: चुनाव से पहले बिके उम्मीदवार, 3 कांग्रेसी, 1 TMC प्रत्याशी का दावेदार

sting
Share

चुनाव से ठीक पहले किस तरह नेता अपने स्वार्थ के लिए बिक जाते हैं, इसकी ताजा तस्वीर गोवा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हिन्दी ख़बर द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में देखने को मिली।

स्टिंग में कांग्रेस के तीन विधायक और तृणमुल कांग्रेस का एक विधायक बिकता हुआ नजर आ रहा है।

दिनांक 12 फरवरी, शनिवार को हिन्दी ख़बर चैनल पर एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाया गया था। जिसमें कांग्रेस के 3 और TMC के 1 विधानसभा प्रत्याशियों के द्वारा अपने निजी स्वार्थ, करोड़ों रूपयों और अन्य प्रलोभनों के कारण दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को कमज़ोर करने की मंशा व्यक्त की गई थी।

गोवा का पूर्व CM बिकाऊ, STING OPERATION में करोड़ों में बिक गए कांग्रेसी और TMC कैंडिडेट

हिन्दी ख़बर के अन्डर कवर रिपोर्टर विशाल शेखर ने गोवा के अलग अलग हिस्सों में जाकर इस ऑपरेशन को पूरा किया था। चैनल के खुफिया कैमरे में कैद होने वाले 4 महानुभावों में सबसे पहला नाम गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और वैनोलिम सीट (Vanolim) से TMC के मौजूदा उम्मीदवार चर्चिल अलेमाओ (Mr. Churchill Alemao) का था। दूसरे नंबर पर गोवा प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और मुरगांव (Mormugao) से प्रत्याशी संकल्प अमोनकर (Sankalp Amonkar) का था। नंबर तीन पर गोवा की नवेलिम सीट (Navelim) से कांग्रेस उम्मीदवार एवेर्टोनो फर्टाडो (Evertono Furtado) थे, जो पूर्व में गोवा प्रदेश के खेल मंत्री की ज़िम्मेदारी संभाल चुके हैं और अंत में चौथे नंबर पर कांग्रेस के ही वेलिम सीट (Velim) से विधानसभा प्रत्याशी श्रीमान सेवियो डी-सिल्वा (Savio de-Silva) थे। इन चारों राजनेताओं को हिन्दी ख़बर के खुफिया कैमरे में रूपयों की लेनदेन करते और निजी स्वार्थपूर्ति करते देखा जा सकता है।

Sting के बाद कांग्रेस और TMC में मचा हंगामा

चैनल पर चले इस स्टिंग ऑपरेशन के प्रसारण के तुरन्त बाद से ही हंगामा मच गया था। प्रसारण के दौरान ही चैनल के वरिष्ठ पत्रकार पंकज चौधरी ने गोवा कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिगम्बर कामथ (Digambar Kamath) और गिरीश चोडानकर (Girish Chodankar) से फोन पर बात कर उन्हें हिन्दी ख़बर (Hindi Khabar) पर अपना पक्ष रखने का आमंत्रण दिया था मगर उन्होने सब फर्जी है, कह कर आने से इंकार कर दिया था। हिन्दी ख़बर ने TMC नेता किरण खांडोलकर (Kiran Khandolkar) से भी फोन पर बात की थी, लेकिन उन्होंने भी चैनल पर आने से इंकार कर दिया था।

इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी और अन्य की तरफ से हिन्दी ख़बर चैनल के इस स्टिंग के बारे में अनर्गल आरोप लगाए गए और इसे झूठा कहा गया। हिन्दी ख़बर कांग्रेस या किसी भी अन्य पार्टी से नाराज़ होने की बजाय सच्चाई को समझने तथा पड़ताल करने की अपील करता है।

एक ज़िम्मेदार चैनल होने के नाते यह स्टिंग ऑपरेशन किया गया, जो कि पूरी तरह से सही है। साथ ही पत्रकारिता के मानकों पर सौ फीसदी खरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *