क्राइमविदेश

विदेश में एक और भारतीय छात्र की दिनदहाड़े हत्या, दूतावास ने जताया शोक

Shivank Death : विदेश में हो रही भारतीय लोगों की हत्या अब इस बात की गवाही दे रही है कि भारतीय अब विदेश में सुरक्षित नहीं हैं। अभी हाल ही में बांग्लादेश में हुए भारतीय मूल के निवासी दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के बाद अब कनाडा से एक भारतीय छात्र की हत्या की खबर सामने आई है।

टोरंटो में पढ़ाई कर रहा था शिवांक

जानकारी के मुताबिक, कनाडा के टोरंटो में भारतीय छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। 20 वर्षीय शिवांक की पहचान टोरंटो विश्वविद्यालय में जीवन विज्ञान के तीसरे वर्ष के छात्र के रूप में हुई थी। पुलिस ने बताया कि अवस्थी को 23 दिसंबर को हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में गोली मारी गई थी।

जमीन पर पड़ा मिला शिवांक

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र को जमीन पर पड़ा हुआ पाया। शिवांक को वहीं पर ही मृत घोषित कर दिया गया। जांचकर्ताओं ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध फरार हो गए थे।

भारतीय दूतावास ने जताया शोक

इस घटना की निंदा करते हुए दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, ‘टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई एक घातक गोलीबारी की घटना में युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की दुखद मृत्यु पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं।’ भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘इस मुश्किल वक्त में दूतावास शोक संतप्त परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में सभी जरूरी सहायता दे रहा है।’

हिमांशी खुराना से संबंधित हो सकता है मामला

बता दें कि शिवांक के इस हत्या के पीछे की वजह अभी सामने तो नहीं आई है। लेकिन, कुछ क्लू जोड़ने के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि यह मामला घरेलू हिंसा से संबंधित है। दरअसल, 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या के सिलसिले में पुलिस टोरंटो निवासी अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है। टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा कि शिवांक हिमांशी खुराना के परिवार की सहायता कर रहा था। शायद इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई हो।

ये भी पढ़ें – कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए कांग्रेस परिवार को कहा ‘फर्जी …’, CM योगी के सामने कसा तंज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button