Uncategorizedबिज़नेस

शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 3 अंक गिरकर 71,383 पर ओपन हुआ

आज, बुधवार 10 जनवरी, शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। सेंसेक्स तीन अंक गिरकर 71,383 पर खुला। साथ ही, निफ्टी भी 15 अंक गिर गया है, जो 21,529 के स्तर पर खुला था। शुरुआत में, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में वृद्धि और 11 में गिरावट हुई है।

दिसंबर तिमाही में, ऑनलाइन गेमिंग कंपनी डेल्टा कॉर्प का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 59% गिरकर 34.48 करोड़ रुपए था। साथ ही, पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी का रेवेन्यू १८१.५४ करोड़ रुपए रहा। आज कंपनी के शेयर में 3% की गिरावट हुई है।

ज्योति सीएनसी के आईपीओ का अवसर

9 जनवरी, कल से ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन खुला है। इस IPO के लिए रिटेल निवेशक 11 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। ये IPO के पहले दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। 16 जनवरी को कंपनी की शेयरों की लिस्टिंग होगी। इस इश्यू से एक हजार करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 45 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹315-₹331 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹331 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,895 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 585 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹193,635 इन्वेस्ट करने होंगे।

ये भी पढ़ें: इक्वाडोर में टीवी स्टूडियो में घुस गए बंदूकधारी, एंकर को बनाया बंधक

Related Articles

Back to top button