Other States

‘एक गोली चल जाए तो लोग भाग जाते हैं, अब…’, पर्यटकों को लेकर बोले फारूख अब्दुल्ला

Farooq Abdullah about Tourist : जम्मू – कश्मीर में पर्यटकों पर आंतकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पर्यटक के आने का सिलसिला रुका हुआ है. जिसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है. इसी कड़ी में फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि सिर्फ पर्यटन पर ही ध्यान नहीं देना है. जम्मू – कश्मीर को अगर आगे लेकर जाना है तो हमें ऐसे उद्योगों की तरफ भी जाना पड़ेगा, जो हमें सस्टेन करे.

फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि जंग किसी मकसद का हल नहीं है. जंग बर्बादी लाती है. हमारे यहां भी बर्बादी हुई, पाकिस्तान में भी बर्बादी हुई. पूंछ में मासूम बच्चे मारे गए. हमारे यहां 18 लोग मारे गए. फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन जो बांध बना रहा है, हमें उससे दिक्कत होगी. डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला का यह बयान ऐसे समय आया है, जब उनके पुत्र और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहलगाम पहुंचे थे जहां आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था.

‘एक गोली चल जाए तो लोग भाग जाते हैं’

उन्होंने कहा कि पर्यटन में मुसीबत यह है कि एक गोली चल जाए तो लोग भाग जाते हैं. करगिल हुआ था, तब भी लोग भाग गए थे. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि लोग डर गए थे. उम्मीद थी कि लोग इस साल करोड़ों की संख्या में जम्मू कश्मीर आएंगे, लेकिन पहलगाम के हमलावरों को मासूमों का घर नहीं दिखा, जो हुआ, हमें अफसोस है. लेकिन वो हमने नहीं किया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमला किसने किया, यह देश को पता है. लोगों को अब वापस आना चाहिए कश्मीर.

पहलगाम में ट्रैवेल एजेंट्स, पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मिले. इसे पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिशों के तौर पर भी देखा जा सकता है. गौरतलब है कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद 48 पर्यटन स्थल बंद हो गए थे.

यह भी पढ़ें : Cabinet Meeting: दौरे से लौटने के बाद PM मोदी करेंगे केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग, कई अहम फैसले ले सकती है सरकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button