उर्फी जावेद ने खुद को बताया समाज पर धब्बा, औरत कहलाने के नहीं हूं लायक, जानें क्यों..

उर्फी जावेद ने खुद को बताया समाज पर धब्बा
उर्फी जावेद आये दिन अपनी अतरंगी कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वे च्विंगम का टॉप पहन लेती हैं तो कभी थैले वाली ड्रेस। और अपनी इन ड्रेसिंग को लेकर उर्फी को काफी ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि उर्फी को लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अभी हाल ही में उर्फी ने पीओपी से बनी प्लास्टर से बनी ड्रेस पहनी जिसके बाद काफी ट्रोल किया गया।
उर्फी को इफेक्ट करते हैं नेगेटिव कमेंट्स
उर्फी जावेद को ज्यादातर अपनी ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करते देखा जाता है। इससे भले ही लोगों को लगता हो कि उन्हें किसी की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन ऐसा नहीं है। उर्फी पर लोगों के नेगेटिन कमेंट्स का काफी असर पड़ता है ये बात खुद उर्फी ने कबूल की है। एक टॉक शो में उर्फी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें ऐसा लगता है कि वे समाज के लिए एक धब्बा हैं।
मैं शायद सच में समाज के लिए एक धब्बा हूं
अजियो को दिए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने बताया कि वे कैसे लोगों की बातों से इफेक्ट हो जाती हैं। उर्फी ने कहा कि वे 3 महीने में कम से कम एक बार तो लोगों की बातें उन पर असर डालती हैं।उन्हें लगने लगता हैं कि शायद जो ट्रोलर्स बोल रहे हैं वे सही बोल रहें हैं। वे कहती हैं, ‘मुझे लगने लगता है मैं शायद सच में समाज में धब्बा हूं, शायद में औरत कहलाने के लायक नहीं हूं, शायद में सच में यंग जेनेरेशन के लिए एक बैड एग्जाम्पल हूं। लेकिन अब मेरे पास वापसी का रास्ता नहीं है…
उर्फी ने आगे कहा कि अगर में क्विट भी कर दूं तो मुझे लगता है कि मैं जो कर चुकी हूं वो हमेशा इंटरनेट पर रहने वाला है… मुझे लगता है कि क्या मैं सच में इतनी बुरी हूं… कोई फैमिली मुझे नहीं अपनाएंगी….कोई मुझे अपना दोस्त नहीं बनाएगा.’
ये भी पढ़े: आकांक्षा के लिप लॉक को बिग बॉस ने किया सपोर्ट तो भड़के लोग, बोले – ‘बहुत वाहियाद शो’