Advertisement

‘ये कहां से रावण लग रहा है’, फिल्म आदिपुरुष में सैफ के लुक को देखकर यूजर्स ने उड़ाया मजाक

Saif ali khan Troll
Share
Advertisement

Saif ali khan Troll: रावण रामायण का एक प्रमुख प्रतिचरित्र है। रावण लंका का राजा था। रावण श्री राम के परम शत्रु थे अपने दस सिरों के कारण भी जाना जाता था, जिसके कारण उसका नाम दशानन भी था परंतु आदिवासी सभ्यता के अनुसार रावण मतलब राजा। किसी भी कृति के लिये नायक के साथ ही सशक्त खलनायक का होना अति आवश्यक है। आज तक हमने यही सुना है कि रावण हिंदू पौराणिक कथाओं में लंका का पौराणिक बहु-सिर वाला राक्षस-राजा था। दस सिर और बीस भुजाओं वाला रावण अपनी इच्छानुसार किसी भी रूप में बदल सकता था।

Advertisement

आदिपुरुष में सैफ के लुक को देखकर यूजर्स ने उड़ाया मजाक

लेकिन फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान के रावण का लुख (Saif ali khan Troll) देखकर लोगों को दिमाग चकरा गय़ा है। उनके लुक से लेकर पुष्पक विमान तक सभी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सैफ को देख ट्रोल्स का कहना है वे रावण नहीं अलाउद्दीन खिलजी ज्यादा लग रहे हैं। यूजर्स सैफ के पुष्पक विमान को देखकर भी हैरानी जता रहे हैं।

Read Also:- शादी के बंधन में बंधे ऋचा चड्ढा और अली फज़ल, एक्ट्रेस ने सफेद रंग के शरारे में लूटा फैंस का दिल

अभिनेता के लुक को देखकर यूजर्स का फूटा गुस्सा

यूजर्स सैफ के (Saif ali khan Troll) पुष्पक विमान को देखकर भी हैरानी जता रहे हैं। अभी तक आपने रामायण में बेहद खूबसूरत पुष्पक विमान देखा होगा। मगर ओम राउत की आदिपुरुष में ऐसा नहीं है। टीजर में सैफ एक खूंखार जानवर पर सवारी करते दिखते हैं। यूजर्स ने इस जानवर को चमगादड़ बताया है। यूजर्स का गुस्सा ये देखकर फूट रहा है कि कैसे ओम राउत ने इस फिल्म को बनाने में 500 करोड़ बर्बाद किए हैं।

“रावण ने कभी ऐसी हेयरस्टाइल नहीं रखी’

एक शख्स ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- लाख बुराइयां थी रावण में, लेकिन उसने कभी ऐसी हेयरस्टाइल नहीं रखी। यूजर्स ने रामानंद सागर की रामायण में रावण का रोल निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी की फोटो शेयर कर सैफ के लुक का मजाक उड़ाया है। आदिपुरुष का टीजर देख लोग इस कदर निराश हैं कि फिल्म को न देखने की बात करने लगे हैं। आदिपुरुष के कैरेक्टर्स को लोग कार्टून बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *