Advertisement

Hema Malini ने बॉलीवुड में काम करने के लिए प्रोड्यूसर्स के सामने रखी ये शर्त, बोलीं – मैं काम करूंगी लेकिन…

हेमा मालिनी ने ओटीटी को बताया टाइम पास

हेमा मालिनी ने ओटीटी को बताया टाइम पास

Share
Advertisement

Hema Malini On Work In Movies: हेमा मालिनी 2020 से बड़े पर्दे से दूर हैं। फैंस उनके बड़े पर्दे पर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है।

Advertisement

हेमा मालिनी को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2020 में देखा गया था। इस साल उनकी फिल्म शिमला मिर्च रिलीज हुई थी, जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म के बाद हेमा बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं। हाल ही में एक्ट्रेस से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वो प्रोड्यूसर्स से काम मांग रही हैं, लेकिन उन्होंने प्रोड्यूसर्स के आगे एक शर्त भी रखी है।

हेमा ने रखी ये शर्त

पीटीआई से हुई खास बातचीत में हेमा ने आगे काम करने को लेकर कहा, मैं फिल्मों में काम जरूर करना चाहूंगी, लेकिन अच्छा रोल होना चाहिए। अगर मुझे अच्छे रोल मिलते हैं तो क्यों नहीं करूंगी? मैं सभी प्रोड्यूसर्स से कहना चाहूंगी कि आप आइए आगे और मुझे साइन कीजिए मैं हूं अवेलेबल।

बता दें, हेमा मालिनी की साथी कलाकार जया बच्चन ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से तो वहीं शर्मिला टैगोर ने हॉटस्टार की वेब सीरीज गुलमोहर से बड़े पर्दे पर वापसी की है. जिसे क्रिटिक्स और फैंस का खूब प्यार मिला।

हेमा मालिनी ने ओटीटी को बताया टाइम पास

इसके अलावा हेमा मालिनी ने हिंदी फिल्मों को लेकर कहा, दर्शक फिल्मों को बिग स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं, ओटीटी प्लेटफॉर्म तो टाइम पास है। फिल्में बड़े पर्दे पर अलग होती हैं, जिनकी हमें आदत है तो ये ओटीटी और वेब सीरीज टाइमपास के लिए सही है। यही वजह है कि गदर 2 और पठान जब बड़े पर्दे पर आईं तो हिट हो गईं. लोगों को बिग स्क्रीन पसंद है जो छोटी स्क्रीन से अलग और बेहतर है।’

वहीं हेमा मालिनी इससे पहले सनी देओल की फिल्म गदर 2 पर भी रिएक्ट कर चुकी हैं। हेमा मालिनी ने अपने सौतेले बेटे सनी देओल की फिल्म की काफी तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें: इस्लाम कबूल करने के बाद Rakhi Sawant ने मक्का मदीना में किया पहला उमराह, बुर्के में शेयर की तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *