Advertisement

Chandu Champion: कंधे की चोट के बावजूद नहीं रुकी ट्रेनिंग, सफलता के बाद बोले कार्तिक आर्यन

Chandu Champion: सफलता के बाद कार्तिक आर्यन और कबीर खान से खास बातचीत

Share

Chandu Champion: मुरलीकांत पेटकर के किरदार में ढलने की चुनौती

Advertisement

Chandu Champion: कार्तिक आर्यन ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि मुरलीकांत पेटकर के किरदार को पर्दे पर जीवंत करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी। स्क्रिप्ट सेशन के दौरान वे हर एक शॉट में मुरलीकांत जी के जैसे बिहेव करने के बारे में सोचते रहते थे। इस प्रक्रिया में निर्देशक कबीर खान ने उनका भरपूर साथ दिया।

Advertisement

कंधे की चोट के बावजूद नहीं रुकी ट्रेनिंग

Chandu Champion: फिल्म की शूटिंग के दौरान कार्तिक के दोनों कंधों में चोट लग गई थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और ट्रेनिंग जारी रखी। अच्छे ट्रेनरों और खुद के अनुशासन के दम पर वे इस मुश्किल दौर से उबरने में कामयाब रहे।

तीन घंटे में पूरी जिंदगी समेटना मुश्किल

कबीर खान ने बताया कि किसी शख्स की पूरी जिंदगी को तीन घंटे की फिल्म में समेटना बहुत मुश्किल होता है। मुरलीकांत पेटकर के जीवन में भी ऐसे अनगिनत किस्से हैं, जिन्हें एक फिल्म में दिखा पाना संभव नहीं है। इसलिए उन्होंने फिल्म में उनके बचपन से लेकर पैरालिंपिक तैराक बनने तक के सफर को दिखाने का फैसला किया।

कार्तिक के साथ फिर काम करने की इच्छा

कबीर खान ने कहा कि वे भविष्य में कार्तिक आर्यन के साथ फिर से काम करना चाहेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे कार्तिक को सिर्फ उन्हीं रोल का ऑफर देंगे, जिनमें वे फिट बैठते हों। कार्तिक ने भी कबीर खान के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई।

फिल्म की सफलता और आगे की राह

“चंदू चैंपियन” की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई ने कार्तिक आर्यन और कबीर खान को काफी खुश किया है। यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने भारत के पहले पैरालिंपिक तैराक बनकर देश का नाम रोशन किया था। फिल्म की सफलता के बाद अब दर्शकों को कार्तिक और कबीर खान की अगली फिल्म का इंतजार है।

यह भी पढ़ें-https://hindikhabar.com/weather/weather-update-warning-of-heavy-rain-in-these-states-including-delhi-ncr-know-the-weather-condition-of-your-state/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *