Elvish-Natasha का वीडियो वायरल, जानिए वीडियो के पीछे की कहानी

Elvish-Natasha
Share

Elvish-Natasha : big boss ott 2 के winner Elvish Yadav ने हाल ही में सोशल मीडिया पर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की ex- wife नताशा स्टेनकोविक के साथ एक वीडियो शेयर किया है. जिस की वजह से वो एक बार फीर सुर्खियों में आ गए हें. और उसके बाद से फैंस बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं – ‘ये कैसे और क्यों भाई!’ चलिए स जानते हैं वीडियो के पीछे की कहानी

नताशा और एल्विश का स्टाइल

वीडियो में नताशा ने एक खूबसूरत floral printed dress पहनी है और एल्विश ने stylish silver jacket के साथ काली टी-शर्ट पहनी हुई है. वीडियो का लोकेशन भी काफी Attractive है – दोनों समंदर किनारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखकर फैंस ने उनसे कई सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं.

वीडियो के पिछे की कहानी

नताशा जो हाल ही में अपनी फिल्मी और म्यूजिक करियर में काफी active रही हैं यह नया गाना Tere krke  फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने के प्रमोशन के लिए उन्होंने एल्विश के साथ यह वीडियो बनाया है. वीडियो में दोनों की मस्ती और मजाकिया अंदाज को देखकर फैंस काफी एंटरटेन हो रहे हैं. लेकिन इस वीडियो की वजह से फैंस के मन में काफी सवाल आ गए हैं.

ये भी पढे़ं- आधी रात को जलसा के बाहर पहुंचे फैंस, अलग अंदाज में मनाया Big B का बर्थडे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *