Advertisement

ये है भारत का सबसे महंगा भैंसा, एक की कीमत में आ जाएगी ऑडी, मर्सिडीज और फरारी

Expansive Buffaloes of India
Share
Advertisement

Expansive Buffaloes of India: हम सभी अक्सर महंगी, लग्ज़री गाड़ियों की ख्वाहिश रखते हैं. सोचते हैं कि अगर हमारे पास करोड़ो रुपये हो तो हम ऑडी या मर्सिडीज जैसी महंगी कार अपने घर के पार्किग लॉट में खड़ी करें. और अगर आपको लगता है कि आपके घर में खड़ी ऑडी, मर्सिडीज या फिर फरारी सबसे महंगी चीज है…तो हम आपको बता दें कि ये सिर्फ आपका वहम है. किसी के घर में खड़ा एक भैंसा आपकी इन तीनों गाड़ियों से ज्यादा कीमती हो सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको देश के कुछ सबसे महंगे भैंसों के बारे में बताएंगे, साथ ही बताएंगे इनकी कीमत.

Advertisement

कौन सा है सबसे महंगा भैंसा

देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे भैंसे का नाम है शहंशाह. इसकी लंबाई 15 फीट और ऊंचाई 6 फीट से ज्यादा है. इस भैंसे की कीमत सुन कर आपका माथा भन्ना जाएगा. इसकी कीमत में आप सिर्फ लग्जरी गाड़ियां ही नहीं बल्कि एक शानदार बंगला भी खरीद पाएंगे. इस भैंसे की कीमत 25 करोड़ रुपये है.

24 करोड़ का भैंसा

दूसरे नंबर पर आने वाले भैंसे की कीमत 24 करोड़ रुपये है. 1500 किलो के इस भैंसे के रख रखाव में सालाना 1 करोड़ रुपये का खर्च आता है. इस भैंसे की लंबाई 14 फीट है और ऊंचाई 6 फीट. वहीं तीसरे नंबर पर सुल्तान भैंसा है. ये 1500 किलो वजनी है. इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है. जबकि चौथे नंबर पर है गोलू भैंसा. इसकी लंबाई 14 फीट और ऊंचाई 6 फीट है. इस भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये है. इसका वजन भी लगभग 1500 किलो है.

युवराज भी है लिस्ट में शामिल

इस लिस्ट में युवराज भी शामिल है. युवराज भैंसे को लेकर आपने कई बातें सुनी होंगी. बीते साल इसका नाम सुर्खियों में था. इस भैंसे की लंबाई 9 फीट और ऊंचाई 6 फीट है. 1500 किलो इस भैंसे की कीमत 9 करोड़ रुपये है. बीते 4 साल में इस भैंसे के सीमन से कुल डेढ़ लाख बच्चे पैदा हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कितने लीटर शराब घर में कर सकते हैं स्टोर, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *