Advertisement

New Year पर सबसे ज्यादा शराब भारत में इस राज्य के लोग पीते हैं?

Alcohol Drinking State
Share
Advertisement

Alcohol Drinking State: नया साल आने में अब बस कुछ ही दिन और बचे हैं. ऐसे में नए साल के जश्न के दौरान शराब की बिक्री बढ़ जाती है. वैसे तो बिहार को छोड़ कर सभी राज्यों में लीगल तौर पर शराब मिलती है. और जिन राज्यों में लोग शराब पीते हैं, वहां शराब की बिक्री क्रिसमस और न्यू ईयर के वक्त काफी बढ़ जाती है. हर साल न्यू ईयर के जश्न के लिए लोग करोड़ों की शराब पी जाते हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि न्यू ईयर पर सबसे ज्यादा शराब देश के किस राज्य के लोग खरीदते हैं.

Advertisement

साल 2023 में कौन-सा राज्य था आगे

साल 2023 में नए साल के जश्न में सबसे ज्यादा शराब राजस्थान मे पी गई थी. यहां 30 और 31 दिसंबर 2022 को 35.26 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. अकेले राजधानी जयपुर में इन दो दिनों में 11 करोड़ से ज्यादा की शराब बिकी थी. वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां 31 दिसंबर 2022 को 9 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी. जबकि, अगर आप 2021 में इन्हीं दो दिनों का आंकड़ा देखें, तो आबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 30-31 दिसंबर 2021 को राजस्थान में 77 करोड़ 82 लाख रुपये की शराब बेची गई थी.

भारत में कितने लोग शराब पीते हैं

इकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER और लॉ कंसल्टिंग फर्म PLR Chambers की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस संख्या में 95 फीसदी पुरुष हैं. इन पुरुषों की आयु 18 से 49 वर्ष के बीच है. इसके अलावा इस संख्या में पांच फीसदी महिलाएं भी शामिल हैं, जो शराब का सेवन करती हैं. चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा शराब पीते हैं.

Alcohol Drinking State: किस राज्य के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब

क्रिसिल नाम की एक सर्वे कंपनी ने साल 2020 में पूरे देश में शराब पीने वाले लोगों को लेकर एक सर्वे किया था. इस सर्वे में पता चला कि साल 2020 में भारत के पांच राज्य ऐसे थे जहां सबसे ज्यादा शराब पी जाती है. इनमें पहले नंबर पर छत्तीसगढ़ था. यहां की कुल आबादी के करीब 35.6 फीसदी लोग शराब का शेवन करते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर त्रिपुरा है. यहां की कुल आबादी के 34.7 फीसदी लोग शराब पीते हैं. जबकि, तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है. यहां की कुल आबादी का 34.5 फीसदी लोग नियमित रूप से शराब का सेवन करते हैं.

ये भी पढ़ें: इतनी है एक बोतल शराब की कीमत..जानकर हो जाएंगे हैरान, इतने टैक्स के बाद हजारों में चली जाती है कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *