अभिषेक बनर्जी को ED का समन,  9 नवंबर को  हो सकती है पूछताछ

Share

Abhishek Banerjee: प्रवर्तन निदेशालय ने  तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाया है.हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि  किस मामले में ईडी ने समन भेजा है।

3 अक्टूबर को भी बुलाया था

सूत्रों के मुताबिक TMC नेता अभिषेक बनर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 3 अक्तूबर को एजेंसी द्वारा ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा था. हालांकि सरकारी योजनाओं के भुगतान को लेकर  दिल्ली में पार्टी के विरोध-प्रदर्शन की वजह से अभिषेक ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे.जिसके बाद से केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें बुधवार को नया समन जारी किया.

कोयला घोटाला और पशु तस्करी में भी ED समन

गौतलब है कि ईडी ने अभिषेक बनर्जी को  को पहली बार समन भेजा हो . इससे पहले ED ने  कोयला घोटाला और पशु तस्करी मामले में उन्हें कई बार तलब किया है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्कूल नौकरी घोटाले में भी पैसे के लेन-देन की जांच के संबंध में उन्हें पहले भी नोटिस भेज जा चुका हैं. वहीं बता दें कि अभिषेक बनर्जी कई दफा ईडी के समक्ष पेश भी नहीं हुए हैं.