Punjabराज्य

ED ने कहा है PM मोदी के फिरोजपुर दौरे को भूल मत जाना- CM चन्नी

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को अपने एक रिस्तेदार के घर छापेमारी के बाद केंद्र सरकार पर ईडी, इनकम टैक्स और दूसरी एजेंसियों को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पश्चिम बंगाल हो या पंजाब, हमेश क्रांति यहीं से शुरू हुई है। दिल्ली, पंजाब को दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन पंजाब दबेगा नहीं और इसका जवाब देगा।

सीएम ने कहा, मुझे मालूम चला है कि ईडी ने कहा है कि ‘पीएम मोदी के फ़िरोज़पुर दौरे को मत भूल जाना।’ ये छापेमारी ‘बदले’ को दिखाती है। मुझे फंसाने के लिए मेरे भतीजे से 24 घंटे तक पूछताछ की गई। एजेंसी को मेरे ख़िलाफ़ कोई भी सबूत नहीं मिल पाया है।”

ED ने बुधवार को एक बार फिर कथित रेत माफ़िया भूपिंदर सिंह हनी के आवास पर छापेमारी की और 3.9 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की।

https://twitter.com/ani_digital/status/1483714441674133504?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1483714441674133504%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-60048937

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मंगलवार को हनी के ठिकानों पर हुई छापेमारी में 10.7 करोड़ रुपये बरामद किए गए। भूपिंदर सिंह हनी को मुख्यमंत्री चन्नी का रिश्तेदार बताया जा रहा है।  

Related Articles

Back to top button