
Earthquake in Tibet : आज रात करीब 2.41 बजे तिब्बत में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी है।
तिब्बत में आज रात करीब 2 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने भूकंप की जानकारी दी है। भूकंप आने के बाद लोग अपने घर से बाहर निकाल आए। हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
लोगों को तेज झटके महसूस हुए
भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक महसूस किए गए। यूपी-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तेज झटके महसूस हुए, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.02N और देशांतर 87.48E पर दस किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इससे पहले 9 मई को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन जान-माल को बड़ा नुकसान नहीं हुआ था। हिमालयी क्षेत्र होने की वजह से समय-समय पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
9 मई को भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे
बता दें कि हाल ही में तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां 9 मई को भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। स्थानीय समयानुसार रात 8:18 बजे यहां 3.7 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए।
हिमालयी क्षेत्र भूकंप के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील
वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र भूकंप के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं। संबंधित अधिकारी क्षेत्र में भूगर्भीय हलचलों पर लगातार नजर रखे हुए हैं, ताकि संभावित खतरे का आकलन समय रहते किया जा सके।
ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप