Earbuds Side Effects: घंटो तक ईयरबड्स का इस्तेमाल करने से हो सकते हैं ये नुकसान
Earbuds Side Effects : Earbuds ये छोटे और स्मार्ट Device हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके है. चाहे Music सुनना हो कोई कॉल उठानी हो, या फिर Workout करते हुए एंटरटेनमेंट का मजा लेना हो Earbuds हर जगह साथ होते हैं.लेकिन क्या आपने कभी सोचा है. कि ज्यादा देर तक Earbuds का इस्तेमाल आपके कानों के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है? और सबसे बड़ी बात इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल कैसे किया जाए ताकि आपके कानों को नुकसान न पहुंचे आज हम आपको बताएंगे Earbuds से जुड़े कुछ चौंकाने वाले Facts , जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है
Samsung Galaxy Buds FE
Earbuds चाहे Wireless हो या Wired , हमारी जिंदगी में पूरी तरह से घुल-मिल चुके हैं. खासकर Youngster के बीच ये काफी पॉपुलर हैं. क्योंकि लंबे wire की झंझट से तो छुटकारा मिलता ही है. साथ में ये काफी stylish भी लगते हैं. लेकिन इसके कई फायदे है. वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं. जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हाल ही में एक केस सामने आया जिसमें एक यूजर के कान में Samsung Galaxy Buds FE फट गए इससे पता चलता है कि earbuds का ज्यादा और गलत तरीके से इस्तेमाल कितना खतरनाक हो सकता है.
Earbuds का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए?
सबसे पहली बात, volume की 85 decibel से ज्यादा आवाज़ आपके कानों के लिए harmful हो सकती है.
ईयरबड्स volume हमेशा medium या low रखना बेहतर है. साथ ही एक बार में 60 मिनट से ज्यादा earbuds का इस्तेमाल करने से बचें
अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हैं, तो Earbuds का Volume बढ़ाने की बजाय, बेहतर होगा कि आप इसे बिल्कुल इस्तेमाल न करें
Earbuds के इस्तेमाल में एक और जरूरी बात है, इन्हें time-to-time साफ़ करना……साफ़ earbuds न केवल आपके कानों को infection से बचाते हैं, बल्कि sound quality भी बेहतर रहती है.
ये भी पढे़ं- Vivo V40e 5G को दमदार बैटरी के साथ किया लॉन्च , जानिए कीमत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ