
पंजाब वासियों के लिए सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें सरकार ने अमृतसर से अहमदाबाद के बीच इंडिगो एयरलाइंस की नई फ्लाइट सेवाओं की शुरुआत अगले महीने की पहली तारीख से होने वाली है। बता दें इससे पहले इंडिगो फ्लाइट की इन दोनों शहरों में कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में इंडिगो एयरलाइंस की नई फ्लाइट 1 दिसंबर से दोनों शहरों के बीच उड़ान भरेगी। वही इंडिगो ने सप्ताह में तीन दिन दोनों शहरों के बीच फ्लाइट उड़ाने का फैसला लिया है।
अहमदाबाद-अमृतसर के बीच सीधी उड़ान
इंडिगो की इस उड़ान से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। बता दें समय के साथ-साथ पैसों की भी बचत होगी। वही इस रूट पर बीते महीने तक स्पाइस जेट की फ्लाइट रोजाना उड़ान भर रही थी। जिसकी टिकट 7 हजार रुपए के करीब थी। लेकिन इंडिगो की टिकट सही समय पर बुक करवाने पर तकरीबन 5 हजार रुपए में बुक हो जाती है।