बीजेपी नेता दिलीप घोष 60 वर्ष की उम्र में करेंगे शादी, होने वाली दुल्हन भी है पार्टी की कार्यकर्ता

BJP नेता दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार का विवाह, वैदिक रीति से होगी शादी
Dilip Ghosh marriage news : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता दिलीप घोष अपनी पार्टी की सहयोगी रिंकू मजूमदार के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष का विवाह शुक्रवार, 18 अप्रैल को कोलकाता स्थित उनके आवास पर एक साधारण ‘वैदिक’ रीति से संपन्न होगा।
60 वर्षीय दिलीप घोष, जो अविवाहित हैं और जिनकी कोई संतान नहीं है, उनके विवाह की खबर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है—खासकर इस बात को लेकर कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई और किस तरह घटनाएं इस दिन तक पहुंचीं। मीडिया को दिए एक विशेष साक्षात्कार में दिलीप घोष की होने वाली पत्नी रिंकू माजूमदार ने अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए—कैसे उनकी पहली मुलाकात हुई, किसने पहले प्रस्ताव रखा।
रिंकू माजुमदार का इंटरव्यू
अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए रिंकू ने कहा, “2013 से मैं बीजेपी से संगठनात्मक रूप से जुड़ी रही हूं। जब वे विधायक और सांसद थे, तब मैंने उनसे कभी बात नहीं की। उस समय मैं ब्लॉक स्तर पर काम करती थी। हमारी पहली बातचीत 2021 के चुनावों से ठीक पहले इको पार्क में हुई थी—बहुत ही सामान्य बातचीत। इस लोकसभा चुनाव के दौरान हमारी थोड़ी ज्यादा बातचीत हुई, लेकिन बहुत साधारण स्तर पर।”
सितंबर के मध्य में जब मैं अपने जीवन को लेकर सोच रही थी और बसने का विचार कर रही थी, तो मैंने उन्हें प्रस्ताव दिया। मेरी कुछ शर्तें थीं: मुझे न्यू टाउन का ही कोई व्यक्ति चाहिए था, और उसे मेरे राजनीतिक करियर को स्वीकार करना होगा। इन सब बातों पर सोचते हुए मुझे उनका ख्याल आया। वे आम नेताओं जैसे नहीं हैं—बहुत ईमानदार हैं, मजबूत हैं। ये बातें मुझे बहुत अच्छी लगीं और मैंने सोचा, क्यों न मैं उन्हें प्रस्ताव दूं?
क्या दिलीप घोष ने तुरंत प्रस्ताव स्वीकार कर लिया?
इस सवाल के जवाब में रिंकू ने बताया कि उन्होंने तुरंत हां नहीं कहा। उन्होंने समय लिया। शुरुआत में उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। फिर उन्होंने तीन महीने लिए, अपनी मां से बात की। उसके बाद उन्होंने मुझे जवाब दिया।
रिंकू ने आगे कहा कि मेरा एक बेटा भी है जो आईटी सेक्टर में काम करता है। मुझे उसके बारे में भी सोचना है।
रीति-रिवाजों से होगी शादी
रिंकू मजूमदार ने कहा, हमारी शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार होगी। शादी के बाद रजिस्ट्रेशन भी होगा। समारोह दिलीप घोष के न्यू टाउन स्थित आवास पर दोनों परिवारों की उपस्थिति में होगा। कोई दिखावा नहीं। यह बहुत ही साधारण, वैदिक विवाह होगा।
दिलीप घोष की मां चाहती थीं बेटे की हो शादी
दिलीप के करीबी सूत्रों के अनुसार, उनकी मां चाहती थीं कि वह शादी कर लें और परिवार शुरू करें। फिर वह अपनी बहू के साथ कुछ समय बिता सकेंगी। दिलीप की मां उनके साथ ही रहती हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में भी इस बीजेपी नेता की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। पार्टी उन्हें चुनाव मैदान में उतार सकती है। प्रचार अभियान के लिए उनकी जरूरत होगी। परिणामस्वरूप, उन्हें पूरे राज्य का भ्रमण करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में, उनकी बुजुर्ग मां की देखभाल करने और उनके साथ रहने के लिए किसी का होना जरूरी है। इसके अलावा दिलीप की मां को इस बात की भी चिंता है कि उनकी अनुपस्थिति में उनके बेटे की देखभाल कौन करेगा। दिलीप पिछले साल 60 वर्ष के हो गए।
यह भी पढ़ें : सैमसंग गैलेक्सी M56 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप