Delhi: TMC का हल्ला बोल जारी, 1.32 लाख फर्जी जॉब कार्ड होने का दावा

Share

Delhi TMC Protest: टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन जारी है। मनरेगा और आवास योजना के बकाए फंड रिलीज की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में  नेताप्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में “फर्जी जॉब कार्ड धारकों” के मुद्दे को लेकर वह सरकार के प्रतिनिधि से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जो इस जॉब कार्ड के हकदार हैं उनसे कोई समस्या नहीं है। समस्या 1.32 लाख फर्जी जॉब कार्ड धारकों से है।

दिल्ली जाकर उठाउंगा मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि फर्जी जॉब कार्ड के मुद्दे पर मैं दिल्ली जाऊंगा और यह तय करूंगा कि जो लोग फर्जी जॉब कार्ड पर पैसे निकाल रहे हैं उनपर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि 2018 से लेकर अब तक फर्जी जॉब कार्ड जारी करने वाले पंचायत प्रधानों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है। 2023 में जिन लोगों ने देश का पैसा, राज्य का पैसा, टैक्स और जीएसटी लूटा है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

केंद्रीय मंत्री बोले टीएमसी ने भ्रष्ट सांसदों को भेजा दिल्ली

वहीं मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने एक बयान में कहा था कि टीएमसी केवल अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है। उसने अपने सबसे ‘भ्रष्ट’ सांसदों को दिल्ली भेजा है। टीएमसी के साथ ही भ्रष्ट सरकार ने मनरेगा के तहत गरीबों से पैसे ठगे है और उन लोगों के नाम पर घर आवंटित किए, जिनके पास पहले से ही घर थे”।

ये भी पढ़ें- Delhi: मेयर शैली ओबेरॉय ने खटखटाया दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा, केंद्र सरकार नहीं दे रही विदेश यात्रा की अनुमति