Delhi : पीएम मोदी से मिलने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी का बयान, कहा – ‘इस प्रचंड जीत का श्रेय…’

Delhi : हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। इसी कड़ी में सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में ऐसी नीतियां और योजनाएं चलाई हैं, जिसका लाभ गरीब व्यक्ति को भी मिल रहा है, किसान को भी मिल रहा है। दरअसल, हरियाणा भवन में मुलाकात हुई। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली भी दिल्ली आए थे।
दिल्ली में सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि इस प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानंत्री मोदी को जाता है जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में ऐसी नीतियां और योजनाएं चलाई हैं जिसका लाभ गरीब व्यक्ति को भी मिल रहा है, किसान को भी मिल रहा है, युवा को भी मिल रहा है और महिला को भी मिल रहा है। इसका परिणाम है, मोदी जी की लोकप्रियता का परिणाम है। उन्हें देश के लोग प्यार करते हैं जिसके परिणामस्वरूप भाजपा हरियाणा में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से आ रही है।
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार
सीएम सैनी ने कहा कि मैं हरियाणा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं। उनकी मेहनत के कारण ही हम तीसरी बार सत्ता में आए हैं। पीएम मोदी ने सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ की थी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि सैनी की विनम्रता और कार्यशैली की जितनी तारीफ की जाए कम है। बता दें कि हरियाणा में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की।
चुनाव के नतीजे आने के बाद PM मोदी ने JKNC को दी बधाई, हरियाणा की जनता का जताया आभार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप