
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (18 जनवरी 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने किराएदारों के लिए विशेष योजना की बात की। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में हमने बिजली और पानी फ्री कर दी है। दुख की बात यह है कि किरायेदारों को इसका फायदा नहीं मिलता। इसके कई कारण हो सकते हैं। मेरा मानना है कि किरायेदारों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए।
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हम ऐसी योजना को लेकर आएंगे जिससे किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलेगा।
मेरे उपर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकवा दी गई
केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ की स्क्रीनिंग पर लगी रोक पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज सुबह ही पुलिस ने फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी। किसी भी कानून के तहत इसकी मंजूरी नहीं है कि पुलिस इस तरह से किसी फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दे। भाजपा इस फिल्म से इतनी क्यों डरी हुई है। पिछले 2 साल में AAP के नेताओं को जो जेल भेजा गया उसके पीछे की कहानी इस फिल्म में है। भाजपा के गैर-कानूनी और गैर-संवैधानिक तरीके से AAP के नेताओं को जेल भेजा था, उससे ये फिल्म पर्दा उठाती है। हम उम्मीद करते हैं कि हमें इस फिल्म को दिखाने की इजाजत दी जाएगी।”
डीटीसी बसों में छात्रों को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी
वहीं इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर डीटीसी बसों में छात्रों को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने मेट्रो किराए में छात्रों को रियायत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था।
यह भी पढ़ें : Delhi Elections : NCP ने की 30 उम्मीदवारों की सूची जारी, जानें किसे दिया टिकट ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप