मनोरंजन

Taarak Mehta में फिर होगी दयाबेन की एंट्री? शो के प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

टीवी की दुनिया में सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Dayaben Returns) दर्शकों की जान है। पूरे परिवार के साथ बैठकर जिस टीवी सीरियल का लोग जमकर लुत्फ उठाते है उनमें यह सीरियल एक है। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया था, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो गए थे। प्रोमो में एक बार फिर दयाबेन गोकुलधान सोसायटी में वापसी दिखाई गई थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शो में दिशा वकानी यानी दयाबेन अपने किरदार में वापसी करने जा रही हैं।

Read Also:- हाथ में गुलाब का फूल, घुटनों के बल बैठकर कुछ इस अंदाज में Tejasswi ने Karan को किया प्रपोज, Watch Video

तारक मेहता में फिर होगी दयाबेन की एंट्री?

लेकिन इन सभी ख़बरों पर विराम लगाते हुए शो के प्रोड्यूसर (Taarak Mehta Dayaben Returns) असित मोदी ने बताया है कि दिशा की शो में वापसी नहीं होने जा रही है। शो में दयाबेन का किरदार तो लौटने वाला है, लेकिन इसे दिशा वकानी नहीं निभाती नजर आएंगी। दिशा की रिप्लेसमेंट के लिए ऑडिशन जारी हैं और जल्द ही कोई नई अभिनेत्री दयाबेन का किरदार निभाने के लिए मिल ही जाएगी। दिशा ने शादी के बाद भी हमारे साथ कुछ वक्त तक काम किया था। ऐसा नहीं है कि दिशा ने शो कभी छोड़ा था, बस अपने परिवार को समय देने के लिए उन्होनें ब्रेक लिया है।

शो के प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

आगे उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि दिशा वकानी शो में वापस आ जाएंगी, लेकिन फिर कोरोना आया और लॉकडाउन लग गया। ऐसे में शूटिंग के दौरान बहुत सी बंदिशे थी और दिशा को वापस शूटिंग शुरू करने में डर लग रहा था। दिशा का शो से काफी पुराना रिश्ता था, ऐसे में हमने इंतजार करने का फैसला लिया था। आज भी दिशा ने आधिकारिक तौर पर शो को नहीं छोड़ा है। वह अभी भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं।

Related Articles

Back to top button