कर्नाटक : महिला को उतारा मौत के घाट, शव से बनाए संबंध, रोंगटे खड़े कर देगी अपराध की यह वारदात

Crime in Karnataka
Share

Crime in Karnataka : कर्नाटक में एक अधेड़ उम्र की महिला की हत्या और उसके शव से रेप की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. घटना से इलाके के लोगों में खासा रोष है. लोग पुलिस से आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

कोलार की घटना

घटना कर्नाटक के कोलार की है. यहां एक ऑटो चालक ने मानसिक रूप से बीमार महिला की हत्या की फिर उसके साथ संबंध बनाए. पुलिस को मामले के खुलासे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. अब घटना के 15 दिन बाद आरोपी पुलिस के चंगुल में है.

सूटकेस में बम मिलने की सूचना पर गई थी पुलिस

बताया गया कि 25 सितंबर को पुलिस को शहर के बाहरी इलाके में हाईवे के बगल में सर्विस रोड पर तमाका औद्योगिक क्षेत्र से सटी सड़क के किनारे एक सूटकेस में बम होने की ख़बर मिली. इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने लगी. तभी पुलिस को मुलाबतिगु के बाहरी इलाके में  हैदरी नगर के पास एक महिला का शव मिला. शव पर चोट के काफी निशान थे.

महिला का शव मिला तो शिनाख्त में जुटी पुलिस

अब पुलिस सबसे पहले तो महिला की शिनाख्त में जुट गई. इस पर पता लगा कि मुलबागिलु शहर के पल्लीगारपाल्या के माइक शंकर की पत्नी सुशीलम्मा का यह शव है. पुलिस को बताया गया कि महिला काफी रूप से मानसिक रूप से बीमार थी. इस पर पुलिस को महिला के पति पर शक हुआ. पुलिस ने पति से पूछताछ की. पति ने बताया कि महिला बीस साल से मानसिक रूप से बीमार थी. वो उसकी देखभाल करता था. अन्य सवालों के भी सही जबाव मिलने पर पुलिस ने पति को छोड़ दिया.

कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब मिली सफलता

अब पुलिस नए सिरे से कातिल की तलाश में जुट गई. कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच शव वाले स्थान के थोड़ी दूर एक सीसीटीवी कैमरे में एक फुटेज मिली. इसमें महिला के पास एक ऑटो नजर आया. पुलिस ने इसके बाद ऑटो की पहचान कर उसकी तलाश शुरू की. पता लगा कि ऑटो हैदरी नगर निवासी सुहैल नाम के एक व्यक्ति का है. इस पर सुहैल के घर का पता लगाया और उसे पकड़ने पहुंची लेकिन सुहैल फरार था. अब पुलिस का शक और मजबूत हो गया.

दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने सुहैल को पकड़ने के लिए तमाम प्रयास किए. इसी बीच पता लगा कि सुहैल चिक्काबल्लापुर जिले चिंतामणि तालुक मुरुगमल्ला के पास छिपा हुआ है. पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पूछताछ में सुहैल ने जो बताया उसे सुन पुलिस दंग रह गई.

आरोपी ने बताया कैसी की वारदात

आरोपी ने बताया कि 24 सितंबर की आधी रात उसको एपीएमसी के सामने वो महिला गेट के पास बैठी मिली. उसने महिला से अपने साथ चलने को कहा तो महिला ने मना कर दिया. इस पर उसने महिला को उसके घर छोड़ने की बात कही.

शव के साथ बनाए संबंध फिर फेंका

इस पर महिला ऑटो में बैठ गई. वह उसे ऑटो में बैठाकर हाईवे की ओर ले जाने लगा तो महिला डर के मारे चलते ऑटो से कूद गई. इसके बाद सुहैल ने ऑटो रोका और महिला पर पत्थर से वार किए. इससे महिला की मौत हो गई. इसके बाद उसने महिला के शव को ऑटो में रखा और उस शव के साथ संबंध बनाए.फिर वो शव को शहर के बाहर एक खाली स्थान पर फेंककर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें : Bihar : CM नीतीश कुमार और राज्यपाल ने दी डॉ. राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप