IPL 2022 में Corona की दस्तक, दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट संक्रमित

IPL 2022
IPL 2022 के रोमांच में अब कोरोना वायरस की दस्तक हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना संक्रमित पाए गए है. जिसकी जानकारी IPL की ओर प्रेस विज्ञप्ति देकर दी गई. दिल्ली की मेडिकल टीम फिजियो फरहार्ट पर नजर रख रही है. वह अभी आइसोलेशन में हैं.
4 मई 2021 को IPL को किया था स्थगित
आपको बता दे कि, कोरोना के केस अप्रैल के दूसरे सप्ताह में तेजी से बढ़ने से शुरू हुए है. कई राज्यों में कोरोना के केस दोगुनी रफ्तार से आ रहे हैं. वहीं, कोरोना महामारी के चलते IPL 2021 का सीजन काफी प्रभावित हुआ था. 4 मई 2021 को आईपीएल के सीजन को सस्पेंड करना पड़ा था.
UAE में हुए थे बचे हुए मैच
IPL को सनराइजर्स हैदराबाद SRH के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा Wridhiman Shah और दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals के स्पिनर अमित मिश्रा Amit Mishra के Covid-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद की गई थी. बाद में IPL का दूसरा हिस्सा UAE में आयोजित किया गया था.
गौरतलब है कि League के स्थगित होने के समय तक कुल 29 लीग मैचों का आयोजन हुआ था. बाद में BCCI ने बाकी बचे मुकाबलों को UAE में सफलतापूर्वक आयोजित किया था. इसके अलावा Covid-19 के कारण साल 2020 में IPL का आयोजन यूएई में जैव सुरक्षित वातावरण में किया गया था. इस बार भी कोरोना का प्रभाव IPL 2022 में पड़ना शुरू हो गया है.
शनिवार को होगा दिल्ली का मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals का अगला मुकाबला शनिवार को मुंबई में खेला जाएगा. यह मुकाबला RCB के साथ खेला जाएगा. इस समय दिल्ली ने अपने चार मैच खेलें है. जिसमें 2 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली अंकतालिका में सातवें नंबर पर है. दिल्ली के नीचे चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद है.