राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज, बीजेपी नेता ने पॉक्सो एक्ट के उल्लंघन का दिया हवाला

Rahul Gandhi/Twitter
नई दिल्ली: दिल्ली में 9 साल की बच्ची के गैंगरेप मामले में बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार ने दिल्ली के बाराखंबा स्थित पुलिस स्टेशन में शिकयत दर्ज कराई है। नवीन कुमार ने कहा है कि राहुल गांधी ने पॉक्सो एक्ट का उल्लंघन किया है। राहुल पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता के परिवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम से भी राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद राहुल समेत कई नेताओं का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था। इस मामले में हमलावर होते हुए कांग्रेस ने ट्विटर पर केंद्र सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था।
राहुल गांधी ने भी वीडियो के माध्यम से शुक्रवार को ट्विटर पर निशाना साधा था। उन्होंने लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला, ट्विटर पर राजनैतिक दबाव जैसे कई आरोप लगाए। हालांकि शनिवार को सारे अकाउंट को वापस बहाल कर दिया गया है।
पीड़िता के परिवार को तस्वीर से कोई आपत्ति नही है
राहुल के द्वारा पीड़िता के माता-पिता की तस्वीर साझा करने पर पीड़िता की मां ने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नही है। आपको बता दें कि राहुल गांधी तस्वीर में पीड़िता के माता-पिता को सांत्वना देते नज़र आए थे।