Update News : बोले CM केजरीवाल… ‘मेरे खून और मेरे शरीर का एक-एक कतरा मेरे देश के लिए समर्पित है…’

CM Kejriwal News update

CM Kejriwal

Share

CM Kejriwal News update : सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब CM केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद CM  केजरीवाल ने कहा कि  सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं बाहर आया हूं. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा में प्रार्थना की. मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है.’ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उनकी जेल मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई.. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान से मुलाकात की. इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. CM केजरीवाल ने CM भगवंत मान को गले से लगाया. इस दौरान AAP नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया भी मुस्कुराते हुए CM केजरीवाल के गले लगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर पहुंचे जहां उनके परिवार के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद आज उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज देश एक बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है। केजरीवाल बहुत छोटी चीज है, केजरीवाल जरूरी नहीं है, देश जरूरी है। देश में कुछ राष्ट्रविरोधी ताकतें देश को अंदर से कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं, देश को बांटने करने की कोशिश कर रही हैं… न्याय व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है… आज देश में चुनाव आयोग को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, ED पर कब्जा किया जा रहा है, CBI को कमजोर किया जा रहा है… हमें इसका मुकाबला करना है। मेरा कसूर ये नहीं है कि मैंने कोई भ्रष्टाचार किया था, मेरा कसूर ये है कि मैंने हमेशा राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी… मेरे खून और मेरे शरीर का एक-एक कतरा मेरे देश के लिए समर्पित है…”

तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सिविल लाइंस में चंदगीराम अखाड़े के पास रोड शो किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए, जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था, मैं सही था… इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो केजरीवाल के हौसले टूट जाएंगे। आज मैं आपको कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आया हूं, मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं, मेरी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है… इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया, मुझे ताकत दी, ऐसे ही मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और ये जितनी भी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं… जो देश को बांटने का काम कर रही हैं, देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही हैं, जिंदगी भर मैं इनके खिलाफ लड़ा हूं और ऐसे ही लड़ता रहूंगा।”

दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने कहा, “आम आदमी पार्टी के पूरे परिवार के लिए आज बहुत खुशी का दिन है। मुख्यमंत्री को बेल मिली है और आज सुप्रीम कोर्ट का हम धन्यवाद करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से देश में ये संदेश जाता है कि लोकतंत्र और संविधान से ऊपर कुछ भी नहीं है, सच्चाई की जीत होती है। जो भाजपा की साजिश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रची गई, आज पूरा देश देख रहा है… उनके(भाजपा) तानाशाह को आज जोरदार तमाचा पड़ा है।”

खुशी मनाते नजर आए समर्थक

केजरीवाल की जमानत की ख़बर के बाद से ही AAP कार्यकर्ताओं का जोश हाई रहा. वह एक दूसरे का मुंह मीठा कराते, ढोल नगाड़े बजवाते और आतिशबाजी कर खुशी मनाते नजर आए. तिहाड़ जेल के बाहर भी काफी संख्या में AAP कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जमा रही. ये सभी लोग अपने नेता को देखने और सुनने के बेताब नजर आए. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, AAP नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया, आतिशी भी मौजूद रहे. बता दें कि 6 महीने बाद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे। वकील ने जल्दी रिहा की मांग की थी। जिसको अदालत ने स्वीकार कर लिया था। आपको बता दें कि 10 लाख के मुचलके पर उन्हें जमानत मिली है।

अखाड़े से घर तक करेंगे रोड शो

बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल रिहाई के बाद चंदगीराम अखाड़ा जाएंगे. यहां से घर तक एक रोड शो आयोजित किया जाएगा. जेल के बाहर आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लेकर कहा कि वह पिंजरे में बंद तोता नहीं। सीबीआई को बोर्ड से ऊपर देखा जाना चाहिए और हर संभव कोशिश की जानी चाहिए ताकि गिरफ्तारी अनियंत्रित तरीके से न हो। किसी देश में धारणा मायने रखती है और सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता होने की धारणा को दूर करना चाहिए और दिखाना चाहिए कि वह एक पिंजरे में बंद तोता नहीं है। सीबीआई को सीजर की पत्नी की तरह शक से ऊपर उठना चाहिए।

‘केजरीवाल जैसा सच्चा, ईमानदार…’

मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये एक बार फिर साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल जैसा सच्चा, ईमानदार, देशभक्त नेता इस देश में नहीं है। जिनको गिरफ़्तार करने के लिए भाजपा ने हज़ारों तरह की साजिश रचीं। उन्हें जेल में डाला। आज सुप्रीम कोर्ट का हम धन्यवाद करते हैं जिनके कारण आज सच्चाई की जीत हुई है और झूठ का पर्दाफाश हुआ है।

यह भी पढ़ें : Kolkata Case : पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की साली के घर से ईडी ने बरामद की आंसर शीट्स!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *