CM भगवंत मान ने राजकीय महाविद्यालयों में रिक्त सभी पद भरने के लिए अधिकतम आयु सीमा बढ़ाई

18 नवंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे। जिसमें से सीएम मान ने राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के 645 पद भरने के साथ राजकीय महाविद्यालयों में प्राचार्यों की सीधी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से बढ़ाकर 53 वर्ष करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। वही इसी के साथ सीएम मान द्वारा उठाए गए इस कदम की लोग काफी तारीफ भी करते हुए नजर आ रहे है।
#PunjabCabinet led by Chief Minister @BhagwantMann gave nod to fill up 645 posts of assistant professors in government colleges and enhance upper age limit for direct recruitment of principals in government colleges from 45 years to 53 years.https://t.co/HiVQllTV3c
— CMO Punjab (@CMOPb) November 18, 2022
मान सरकार के अहम फैसले
वहीं पंजाब सरकार द्वारा अबतक शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम और बड़े फैसले भी लिए गए है। बता दें मान सरकार ने पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार देने के भी किए गए वादों को भी पूरा कर रही है। वही मान सरकार ने राज्य में 25 हजार सरकारी नौकरी देने के लिए भी तेजी से काम कर रही है। हालांकि ये सभी नौकरियां लोगों की डिग्री और परिणामों के हिसाब से दी जा रही है।