Chhattisgarh

CM बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम, जानें कब कहां जाएंगे CM बघेल

छत्तीसगढ़ केCM भूपेश बघेल (BHUPESH BAGHEL) आज रायपुर (RAIPUR) पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम एवं विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे। इस दौरान क्षेत्रवासियों को कई विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12.10 बजे आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने स्थित नालंदा परिसर में मिलेट कैफे का लोकार्पण करेंगे और 12.25 बजे नंदनवन मार्ग स्थित अटारी के दुर्गा मंदिर का दर्शन करेंगे।

जरवाय में सी एंड डी प्लांट का लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बगेल 12.35 बजे जरवाय में सी एंड डी प्लांट का लोकार्पण करेंगे और जरवाय गौठान का अवलोकन करेंगे। इसक बाद मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12.55 बजे मोहबा बाजार से कोटा मार्ग के नामकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 1.10 बजे गुढ़ियारी में छत्तीसगढ़ महतारी चौक का लोकार्पण करेंगे।

कई विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण

दोपहर 1.20 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुढ़ियारी के सीएसईबी ग्राउण्ड पहुंचेंगे जहां वो विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे और भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर आमजनों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री  बघेल दोपहर 3.30 बजे अग्रसेन चौक स्थित संभाग स्तरीय सी-मार्ट का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे और शाम 5 बजे विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh: आरक्षण का मुद्दा फिर गरमाया, मुख्यमंत्री बघेल ने BJP को लेकर कहा…

Related Articles

Back to top button