Chhattisgarh: पत्नी को बेरहमी से कुचला! आरोपी पति की इलाज के दौरान मौत   

आरोपी पति

आरोपी पति

Share

Chhattisgarh: धौराभाठा गांव के रहने वाले कृपा बारले और उसकी पत्नी कविता बारले तालाब में नहाने गए हुए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी के ऊपर पत्थर से हमला कर दिया और सिर को बुरी तरह से कुचल दिया जिसके चलते उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी पति मौके से फरार हो गया जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। जिसके बाद घेराबंदी करते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी हमेशा बीमार रहती थी जिसके चलते वह लगातार परेशान था और कर्ज के तले दबे जा रहा था इसलिए वह मकान को बेचना चाह रहा था लेकिन उसकी पत्नी मना कर रही थी इसी बात को लेकर विवाद और गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी। आरोपी पति को साजा पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले कर आई थी और हिरासत में रखा हुआ था। इसी दौरान देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसे तत्काल ताजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

 जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। आज सुबह इलाज के दौरान आरोपी पति कृपा बारले की मौत हो गई है जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिर हाल मौत का क्या कारण है या जानकारी नहीं आई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा।

रिपोर्ट- दुर्गा प्रसाद सेन

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: CM बघेल ने किया छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना का शुभारंभ