Chhattisgarh: आदिवासी छात्र संगठन ने किया एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन, चक्का जाम

Chhattisgarh

Chhattisgarh

Share

Chhattisgarh: सर्व आदिवासी समुदाय एवं आदिवासी छात्र संगठन ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अम्बेडकर चौक में चक्का जाम करते हुए पुतला फूंक कर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

पखांजुर में 29 मार्च को राम नवमी पर्व पर डॉ. भीम राव अम्बेडकर एवं भगत सिंह के मूर्ति पर भगवा झंडा लगाने को लेकर आदिवासी छात्र संगठन एवं क्रांतिकारी मंच के कार्यकर्ताओं के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा गालीगलौज एवं झूमाझटकी करने का आरोप लगा है।
बता दें की सर्व आदिवासी समुदाय के नेता सियाराम पुड़ो ने बताया कि 29 मार्च को हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल एवं भाजपा के छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरे पखांजुर क्षेत्र में भगवा झंडा लगाया गया है।

 मगर जब उन्होंने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर एवं भगत सिंह के मूर्तियों पर भगवा झंडा बांधा तो आदिवासी छात्र संगठन एवं क्रांतिकारी मंच के कार्यकर्ताओं ने ससम्मान के साथ भगवा झंडों को खोल दिया गया उस वक्त avbp एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने झंडा उतारने के बात को लेकर आदिवासी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं को गालीगलौज करते हुए उनके साथ झूमाझटकी किया गया है। उन्होंने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर एवं भगतसिंह किसी धर्म या राजनैतिक दलों से कोई तालुकात नहीं रखते थे। उनके प्रतिमाओं पर कोई धर्म या राजनैतिक दलों का झंडा फहराने का आदिवासी समुदाय घोर विरोध करती हैं।

रिपोर्ट- धनंजय चंद

ये भी पढ़े:Chhattisgarh सरकार का सम्पत्ति कर भुगतान में विशेष छूट देने का निर्णय