Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा में दर्दनाक एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौके पर मौत

एक्सीडेंट
Chhattisgarh: जिले में सुबह से शाम तक लगातार सड़क दुर्घटना हुई एक्सीडेंट हुए जिसमें कुल 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दो दर्दनाक सड़क हादसे हुए जिसमें 3 लोगों की जान गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है इसमें पहली घटना में एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को सामने से आ रही स्वराज माजदा तेज रफ्तार गति से ठोकर मार दी।
बसंतपुर के पास हुई इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वही माजदा चालक गाड़ी सहित फरार हो गए हैं जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है। इस हादसे में मरने वाले दोनों युवकों के बारे में फिलहाल पुलिस को कोई जानकारी नहीं लग सकी है। जिनके बारे में पतासाजी की जा रही है हादसे में मोटरसाइकिल का नंबर मध्य प्रदेश का है जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मध्य प्रदेश के आसपास के सीमावर्ती जिला के रहने वाले हो सकते हैं।
इसके अलावा दूसरी घटना में निमधा गांव के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। वही घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस साधन जुटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में मृतक साल्हेकोटा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है जिसके बारे में पतासाजी की जा रही है। वही सुबह के समय कोयले से लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में जा घुसा था जहाँ 4 लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ेChhattisgarh: आरक्षण का मुद्दा फिर गरमाया, मुख्यमंत्री बघेल ने BJP को लेकर कहा…