Chhattisgarh: रायपुर समेत पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर, तापमान 41.5 के पार

Chhattisgarh
Chhattisgarh: राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर रहा हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान में वृद्धि हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। प्रदेश में दो दिन बाद तेज आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
प्रदेश के सबसे गर्म जिले की बात की जाए तो राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और वहीं दुर्ग में 41.8, रायपुर में 41.2, माना में 40.4, बिलासपुर में 40.8, पेंड्रा रोड में 38.5, अंबिकापुर 38.2, जगदलपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से लू से बचने की अपील की है।