Chhattisgarh: बस्तर में आफत की बारिश! 10 CRPF जवान हुए घायल

CRPF जवान

CRPF जवान

Share

Chhattisgarh: बस्तर में आफत की बारिश तबाही मचाई है। इसमें केशलूर के आगे दरभा रोड में मौजूद CRPF की 241 बस्तरिया बटालियन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसमें 10 जवान बुरी तरीके से घायल हो गए है जिसमे 2 जवानों को अधिक चोटे आई हैं। जिन्हें कैंप में ही स्थित यूनिट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जवानों ने बताया कि जब वह खाना खाने के बाद अपने बैरक में लेटे हुए थे।

 उसी वक्त तूफान काफी तेज आया। जिसमें 4 बैरक के साइड जवानों के ऊपर गिर गए। जिसमें कई जवान साइड के बड़े-बड़े एंग्लो में दबे हुए थे जिन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। फिलहाल जवानों की स्थिति सामान्य बनी हुई है। कैंप के डिप्टी कमांडेड विशाल वैभव ने बताया कि इस तूफान में क्षतिग्रस्त हुए बैरिक में लगभग 30 लाख का नुकसान हुआ हैं उन्होंने बताया कि अभी क्षतिग्रस्त हुए बैरिक की जांच की जा रही है। डिप्टी कमांडेंट ने नुकसान और भी बढ़ने के अनुमान लगाया है।

रिपोर्ट- नितिश ठाकुर

ये भी पढ़े:मां बनने वाली हैं Bade Achhe Lagte Hain 2 फेम एक्ट्रेस दिशा परमार, पति राहुल संग शेयर की तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *