Chhattisgarh: कांग्रेस कमेटी ने मोदी-अडानी रिश्ते पर किया नुक्कड़ सभा का आयोजन

कांग्रेस कमेटी

कांग्रेस कमेटी

Share

Chhattisgarh: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड लोकसभा से पूर्व सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने एवं उनके खिलाफ हुई अन्य कार्रवाइयों के बाद कांग्रेस अब मुखर हो गई है और केंद्र सरकार के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ हुई साजिश के विरोध में कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह को आंदोलन के रूप में सभी हाट बाजारों में नुक्कड़ सभा आयोजित कर मोदी-अडानी गठजोड़ को जनता के सामने रख रही है।

मोदी-अडानी रिश्ते पर आधारित नुक्कड़ सभा

जय भारत सत्याग्रह के तहत आज विधायक अनूप नाग, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी पखांजूर के नया बाजार में आयोजित हाट बाजार पहुंचे और नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को मोदी-अडानी गठजोड़ से अवगत कराया। प्रमुख वक्ता के रूप में विधायक अनूप नाग ने कहा कि प्रधानमंत्री का उद्योगपति मित्र आठ साल पहले विश्व के 906वें अमीर थे। लेकिन अब दूसरे नंबर पर कैसे पहुंचे गये। उन्होंने कहा कि मोदी के इशारे पर ही एसबीआई(SBI) और एलआइसी (LIC)  ने गौतम अडानी की कंपनी में लाखों करोड़ों रुपयों का निवेश किया है और हिन्डेनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अडानी का शेयर बाजार में धरातल पर चला गया।

पहली बार देश के दो ब्रांड की प्रतिष्ठा और विश्वास अडानी के कारण खो गया था। एलआइसी (LIC) विश्व की सबसे बड़ी विश्वसनीय कंपनी है। जिसकी साख पर भी अडानी के कारण आंच आ गई। मोदी सिर्फ अपने उद्योगपति मित्र को ही आगे बढ़ा रहे है और दूसरी ओर आम जनता मंहगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त हो रही है।

विधायक नाग ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक संस्थाओ को नष्ट कर दिया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मित्र अडाणी के शेयर स्कैम में घिर रहे है इसलिए लोकसभा चलने नही दे रहे है। उन्होंने मोदी और अडानी को भ्रष्टाचार का गठजोड़ बताया। श्री नाग ने देश में बढ़ रही महंगाई की असल वजह मोदी और अडानी के भ्रष्टाचार को बताया।

रिपोर्ट-धनंजय चंद

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा में दर्दनाक एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौके पर मौत  

अन्य खबरें