Chhattisgarh: संकल्प शिविर में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, कैंडी क्रश पर कही ये बात

Share

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज डोंगरगढ़ में आयोजित संकल्प शिविर कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी वहां मौजूद रहे। संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील की।

इसके साथ ही पत्रकारों ने पीएससी मामले में पैसा लेकर पद देने को लेकर पूछे गए सवाल किया। तो उन्होंने कहा कि रमन सिंह अपने कार्यकाल के बारे में बताएं हाईकोर्ट में तो उनके खिलाफ फैसला हुआ था मैं जो बोल रहा हूं कि मुझे लिखित में दे मैं सब की जांच कराऊंगा और जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा और लगातार मैं इस बात को मीडिया के माध्यम से बोल रहा हूं।

कैंडी क्रेश वाले मामले पर सीए बोले

कांग्रेस बैठक में कैंडी क्रश वाले मामले को लेकर उन्होंने कहा कि मैं कैंडी क्रश खेलता हूं उसमें तकलीफ क्या है, सीएम ने कहा कि भोजन करने के बाद रोज खेलता हूं और मैं तनाव पूर्ण जीवन नहीं जीता, हंसते मुस्कुराते खेलते सभी से मिलते-जुलते और सब का काम करते छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते हुए मेरा जीवन व्यतीत हो रहा है।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Election: केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह उतरी चुनावी मैदान में, BJP ने जताया भरोसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *