Chhattisgarh: प्रदेश में शराब घोटाले को लेकर भाजपाइयों ने CM बघेल का फूंका पूतला

सीएम का पुतला
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रूपए के कथित शराब घोटाले मामले को लेकर कांग्रेस सरकार के विरोध में जशपुर जिले में भाजपाइयों भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। पुलिस और कार्यकर्ताओं के मध्य पुतला फूंकने को लेकर जमकर झूमाझपटी हुई। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा नेता अवधेश गुप्ता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में दो हजार करोड़ शराब घोटाले का मामला उजागर हुआ है। जिसमें रायपुर के महापौर और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के करीबी एजाज ढेबर के बड़े भाई का सबसे बड़ा हाथ बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भोली भाली जनता को शराबबंदी के वादे समेत 36 वादे पूरा करने कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था। लेकिन अब तक प्रदेश सरकार अपने वादों को शत प्रतिशत पूरा करने में विफल साबित हो रही है और झूठे वादे कर जनता को छलने का कार्य कर रही है।
रिपोर्ट-अभिषेक शुक्ला
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: दो दिवसीय दौरे पर कोरिया एमसीबी जिला पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत