Chhattisgarh विधानसभा के अध्यक्ष ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय पर लगाया आरोप

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय पर पहली बार खुलकर आरोप लगाया है। डॉ महंत ने कहा की रेलवे की हालत अभी बहुत खराब है। यात्रियों को बिल्कुल तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। बल्कि वह लादान की गाड़ियों को ही प्राथमिकता दी जा रही है। जिससे रेल यात्री परेशान हो रहे हैं। डॉक्टर महंत का कहना है कि रेलवे में पर्याप्त अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी है। जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
क्योंकि बिलासपुर रेल मंडल सबसे बड़ा व आमदनी वाला जोन है। इसलिए इसको केंद्र बनाकर नई भर्तियां हो जिसमें छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को सही व ज्यादा प्रतिनिधित्व मिल सके उनका कहना था कि रेल की सुविधा आम लोगों की सुविधा है उसको किसी व्यक्ति विशेष की सुविधा बनाना उचित नहीं है। डॉ महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेलवे की दुर्गति व सभी दिशाओं में रेल प्रभावित होने का खामियाजा चुनाव में केंद्र सरकार को उठाना पड़ेगा।
डॉक्टर महंत का आरोप रहा कि पैसेन्जर ट्रेनो को एक्सप्रेस व स्पेशल ट्रेन का रूप देकर जिस प्रकार चलाया जा रहा है। उससे यात्रियों का शोषण हो रहा है उस पर प्रधानमंत्री जी को संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि छत्तीसगढ़ के लोग भी भारत के नागरिक हैं।
रिपोर्ट -मनोज श्रीवास्तव
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: पत्नी को बेरहमी से कुचला! आरोपी पति की इलाज के दौरान मौत