‘Gadar 2’ की रिलीज से पहले ही हुई छप्पर फाड़ बुकिंग, अक्षय की OMG 2 को छोड़ा पीछे

गदर 2 रिलीज के पहले दिन इतना कर सकती है कलेक्शन
Gadar 2 Advance Booking: ‘सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2‘ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस बात का अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर लगाया जा सकता है।
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग में भी काफी धमाल मचा रही है। अक्षय कि फिल्म ओएमजी 2 को पछाड़ते हुए ‘गदर 2’ एडवांस बुकिंग में काफी आगे निकल चुकी है। इसी बीच अब फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग की अपडेट सामने आई है। जिसके आंकड़े सुन आप भी चौंक जाएंगे। इसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि 22 साल बाद भी फैंस का इस फिल्म के लिए जबरदस्त क्रेज है।
पहले दिन हुई इतनी एडवांस बुकिंग
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में ‘गदर 2’ ने हाल ही में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की अपडेट शेयर की है, जिसके अनुसार इस फिल्म के पहले ही दिन 30,000 टिकट बिक गए हैं। जहां पीवीआर ने गदर 2 के 12,100 टिकट बेचे वहीं आइनॉक्स और सिनेपोलिस 8, 600 और 9,350 टिकट बेची जा चुकी है। इसका मतलब साफ है कि फिल्म के कुल 30,050 टिकट बेचे जा चुके हैं।
अक्षय की OMG को पीछे छोड़ा
गदर 2 की पीवीआर में 1700 टिकट्स, आइनॉक्स में 1200 और सिनेपोलिस में 5200 टिकट्स बुक हो चुकी हैं. ये सभी आंकड़े 3 अगस्त को सुबह 11 बजे तक की है. हालांकि… अक्षय कुमार की ओएमजी 2 की भी एडवांस बुकिंग इसी दौरान शुरू कर दी गई थी। लेकिन महज आधे घंटे के अंदर गदर की टिकट्स धड़ाधड़ बुक हुई। ओएमजी 2 की पीवीआर में 1100 टिकट, आइनॉक्स में 550 टिकट्स, सिनेपोलिस में 350 टिकट्स बुक हुई हैं। बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गदर की आइकॉनिक वैल्यू का गदर 2 को पूरा फायदा मिल रहा है। लोग गदर 2 के लिए ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं।
रिलीज के पहले दिन हो सकता है इतना कलेक्शन
वहीं गदर 2 की एडवांस बुकिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले दिन ये फिल्म लगभग 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म से बंपर ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। वहीं इस फिल्म के साथ अक्षय की ओएमजी 2 भी भिड़ने को तैयार है। अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है।
ये भी पढ़ें: Salman पर भी चढ़ा Barbie फीवर, अरबाज की बर्थडे पार्टी में पिंक पैंट पहनकर पहुंचे भाईजान, यूजर्स ने किया ट्रोल..