पंजाब विधान सभा में बजट सत्र के दौरान पेश की गई विभिन्न कमेटियों की रिपोर्ट

पंजाब विधान सभा में बजट सत्र के दौरान पेश की गई विभिन्न कमेटियों की रिपोर्ट
Chandigarh : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज विभिन्न कमेटियों की रिपोर्टें सदन में प्रस्तुत की गईं। विधानसभा में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़ी श्रेणियों के कल्याण संबंधी समिति की 49वीं रिपोर्ट समिति के सभापति और विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने पेश की।
इसके अलावा, सरकारी आश्वासनों संबंधी कमेटी की 53वीं रिपोर्ट समिति के सभापति और विधायक दविंदरजीत सिंह लाड़ी ढोस ने सदन में रखी। वहीं, अधीन विधान कमेटी की 46वीं रिपोर्ट विधायक अमरपाल सिंह, तथा प्रश्न एवं संदर्भ कमेटी की 17वीं रिपोर्ट समिति के सभापति विधायक जगरूप सिंह गिल ने सदन के समक्ष प्रस्तुत की।
कृषि क्षेत्र से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए गठित कृषि एवं इससे जुड़ी गतिविधियों संबंधी कमेटी की तीसरी रिपोर्ट समिति के सभापति विधायक सरवन सिंह धुंन ने पेश की। कृषि क्षेत्र में सुधार और नीतिगत सिफारिशों को लेकर यह रिपोर्ट महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इसके साथ ही, याचिका कमेटी की पहली रिपोर्ट समिति के सभापति और विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर ने सदन में रखी। इस कमेटी की रिपोर्ट नागरिकों की ओर से विधानसभा में दाखिल की गई याचिकाओं के संदर्भ में तैयार की गई है।
बजट सत्र के दौरान पेश इन रिपोर्टों पर विधायकों ने चर्चा की और विभिन्न नीतिगत सुधारों पर अपनी राय रखी। विशेषज्ञों का मानना है कि इन रिपोर्टों के आधार पर पंजाब सरकार आने वाले दिनों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों पर ठोस निर्णय ले सकती है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में श्रम निरीक्षकों की कमी जल्द होगी दूर : तरुनप्रीत सिंह सौंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप