CBSE Board Exam से पहले अभिभावकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी

Share

CBSE Board Exam

15 फरवरी से सीबीएसई ( CBSE Board Exam)  दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। लेकिन इस समय किसान आंदोलन जारी है। इसे लेकर सीबीएसई की ओर से अभिभावकों के लिए एडवाजरी जारी की गई है। आपको बता दें कि छात्रों का बोर्ड एक्जाम का समय सुबह 10 बजे का है। ऐसे में बोर्ड ने बंद रास्तों और यातायात की समस्या को ध्यान में रखते हुए छात्रों को घर से जल्दी निकलने, साथ संभव हो तो मेट्रो सेवा लेने की सलाह दी है।

यह भी पढ़े: Sakshi Malik Warning For Protest: अब किसानों के बाद सड़कों पर उतरेंगे पहलवान, साक्षी मलिक की सरकार को बड़ी चेतावनी

इस साल इतने अभ्यर्थी होंगे शामिल

सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार इस साल भारत और विदेश के 26 देशों से 39 लाख से अधिक स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे. इसके लिए दिल्ली में 877 परीक्षा केंद्रों पर 5 लाख 80 हजार 192 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.”वहीं परिक्षा में जाने के लिए छात्रों को किसी भी तरीके परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए बोर्ड की ओर से कहा गया कि “सभी छात्र अपने घर से जल्दी निकलें ताकि तय समय पर एग्जाम सेंटर तक पहुंच सकें. परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करें, जो सुचारू रूप से चल रही है.”

10 या फिर उससे पहले पहुंचने की बनाए योजना

सीबीएसई ने कहा कि पूरे देश में जारी बोर्ड एक्जाम को देखते हुए छात्र और अभिभावक  स्थानीय परिस्थितियों, यातायात, मौसम की स्थिति और दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र पर सुबह 10:00 बजे (IST) या उससे पहले पहुंचने की योजना बनाएं। मिली जानकारी के अनुसार इस बात का ख्याल रखना बेहद जरुरी है, कि 10 बजे के बाद परिक्षा हॉल में किसी भी छात्र को एंट्री नहीं मिलने वाली है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप