विदेश

सुधरते भारत- कनाडा संबंधों के बीच कनाडा ने बिश्नोई गिरोह को घोषित किया आतंकवादी संगठन

Lawrence Bishnoi Gang : कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन के रूप में मान्यता दी है, यह निर्णय भारत-कनाडा संबंधों में सुधार की प्रक्रिया के दौरान लिया गया है. यह कदम कंजर्वेटिव और एनडीपी नेताओं की मांगों के बाद उठाया गया.

खालिस्तान समर्थकों को निशाना बनाने का आरोप

पिछले वर्ष आरसीएमपी ने आरोप लगाया था कि बिश्नोई गिरोह ने कनाडा में उन लोगों को निशाना बनाया है जो खालिस्तान नामक एक स्वतंत्र सिख राज्य की स्थापना का समर्थन करते हैं. इस गिरोह पर हत्या और जबरन वसूली करने के गंभीर आरोप लगे थे. भारत ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह ओटावा के साथ मिलकर इस गिरोह को रोकने के लिए काम कर रहा है.

नियंत्रण लगाना मुश्किल

वहीं, द कैनेडियन प्रेस में सेंटर फॉर इंटरनेशनल गवर्नेंस इनोवेशन के वरिष्ठ फेलो वेस्ली वार्क ने बताया कि आतंकवादी सूची में शामिल होने के बावजूद इस गिरोह पर प्रभावी नियंत्रण लगाना मुश्किल होगा क्योंकि कनाडा के पास पर्याप्त आपराधिक खुफिया जानकारी इकट्ठा करने की क्षमता नहीं है.

यह भी पढ़ें : संघ के शताब्दी समारोह पर पीएम मोदी का बड़ा कदम: जारी करेंगे स्मारक, डाक टिकट और सिक्का

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button