Advertisement

Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल गिरफ्तार, 538 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में ED ने किया अरेस्ट

Share
Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने जेट एयरवेज लिमिटेड के फाउंडर और पूर्व प्रोमोटर नरेश गोयल को गिरफ्तार किया है। नरेश गोयल पर 538 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। 74 साल के गोयल को शनिवार यानी 2 सितंबर स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED उनकी हिरासत की मांग करेगी। शुक्रवार को नरेश गोयल को ED ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें PMLA के तहत गिरफ्तार किया गया। इससे पहले दो बार वो ED के सामने पेश नहीं हुए थे।

Advertisement

उन पर 538 करोड़ रुपए के घोटाला का आरोप है। गोयल को आज 2 सितंबर को स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED हिरासत की मांग करेगी। इसके पहले ED ने उन्हें दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे।

बता दें पिछले साल नवंबर में केनरा बैंक ने नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद मई 2023 में CBI ने फ्रॉड केस दर्ज किया। बाद में ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया।

पूरा मामला क्या है

बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज के प्रमोटर रहे नरेश गोयल पर ईडी का शिकंजा कसता चला गया। ईडी ने नरेश गोयल समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया। हाल ही में गोयल के मुंबई और दिल्ली के आठ ठिकानों पर छापेमारी की गई। 538 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के मामले छापेमारी के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ती चली गई।

बता दें सीबीआई ने अपनी जांच में गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और जेट एयरवेज एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरंग आनंद शेट्टी को आरोपी बनाया। जांच एजेंसी ने केनरा बैंक की शिकायत पर एक नया मामला दर्ज किया है। अपनी शिकायत में केनरा बैंक ने लगाया गया था कि उसने जेट एयरवेज लिमिटेड को 848.86 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए थे, जिनमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया हैं।

ये भी पढ़ें: GST: केंद्र सरकार को मिल गई खुशखबरी, अगस्त में GST से ₹1.59 लाख करोड़ जुटाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें