Budget Session: 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा बजट सत्र, 23 जुलाई को वित्तमंत्री पेश करेंगी बजट

Budget Session: 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा बजट सत्र, 23 जुलाई को वित्तमंत्री पेश करेंगी बजट
Budget Session: आगामी बजट सत्र की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आने वाले बजट सत्र की शुरुआत 22 जुलाई को होगा और यह 12 अगस्त तक चलेगा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शनिवार को केंद्र सरकार की सिफारिश पर मंजूरी दे दी है.
Budget Session: उन्होंने यह भी बताया कि, सत्र के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी. इससे पहले उन्होंने लोकसभाच चुनाव से पहले फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था. बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार संसद में बजट पेश करेंगी.
ये भी पढ़ें- Hathras: हाथरस भगदड़ मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप