Hitachi का 1.5 Ton Split AC को आधे दामों पर लाएं अपने घर, धमाकेदार ऑफर का जल्द उठाएं लाभ

Share

मौसम भले ही सर्दी  का आने वाला हो लेकिन अगर आप इस समय अपने घर के लिए  Hitachi 1.5 Ton Split AC खरीदना चाहतें हैं तो ये समय आपके लिए बेहतर समय है,क्योंकि ये AC आपको अधी कीमतों पर मिल जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की तरफ से इस एसी की 1 साल की वारंटी दी जा रही है। DC Inverter Technology का इस्तेमाल किया गया है।

अब  अगर गैस की बात करें तो  R-32  का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि Hitachi AC अगर आप Vijay Sales से खरीदते हैं तो ये आपको 34,830 रुपए का मिलेगा बल्कि इसे अगर आप इसकी नार्मल कीमत  को सुन लेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे, बिना ऑपर इस ऐसी की कीमत 80,000 से ऊपर है। इसमें Bajaj Finserv की तरफ से No-Cost EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। 3 स्टार होने की वजह से ये