Delhi NCR

दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, AQI 400 पार, कर्मचारियों को WFH की सुविधा

Delhi Air Pollution : दिल्ली NCR में सांस लेना खतरे से खाली नहीं है। हर दिन बढ़ रहा प्रदूषण बच्चे, बुजुर्गों व सांस रोगियों के लिए खतरा है। लिहाजा ऐसे लोग घरों में रहें। बता दें कि 18 अक्टूबर को दिल्ली-NCR में खराब हवा के चलते सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों में स्पोर्ट्स फंक्शन न करने को कहा था। दिल्ली सरकार ने स्कूलों में स्पोर्ट इवेंट्स पर रोक लगा दी है।

दिल्ली सरकार लेगी बड़ा फैसला

बढ़ते प्रदूषण के बीच सीएम रेखा गुप्ता सरकार बड़ा कदम उठा सकती है। बता दें कि दिल्ली का AQI 400 के पार पहुंच गया है। दिल्ली में GRAP-3 लागू है, जिसे अब और कड़ा किया गया है। GRAP-3 के फेज-2 के तहत दिल्ली NCR के केंद्र व राज्य सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने की सलाह है। जल्द ही इस पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अभी कोई आदेश नहीं आए है।

वर्क फ्रॉम होम देने की सुविधा

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली में अभी GRAP-3 लागू है। इस फेज में सरकारी कर्मचारियों को 50% क्षमता के साथ वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जाएगी, वहीं वाहनों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। जहां प्रदूषण और धूल ज्यादा है, वहां पानी का छिड़काव किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्राइवेट कर्मचारियों पर भी यह नियम लागू हो सकता है, हालांकि अभी सलाह सिर्फ सरकारी कर्मचारियों तक सीमित है।

ऐसे हो सकता है मैनेज

वर्क फ्रॉम होम नियम लागू होने पर दफ्तरों में सिर्फ 50% स्टाफ मौजूद रहेगा। जैसे दफ्तर में 100 कर्मचारी हैं तो 50 ही ऑफिस आएंगे, बाकी 50 घर से काम करेंगे। यह व्यवस्था सरकार तय करती है कि शेड्यूल साप्ताहिक हो, या फिर ऑड-ईवन आधार पर। इसके साथ हुई एक दिन आधे कर्मचारी ऑफिस आएं और दूसरे दिन वही कर्मचारी घर से काम करें।

ये भी पढ़ें- G20 समिट में PM मोदी-मेलोनी की मुलाकात, देखें वीडियो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button