Other StatesUncategorizedराज्य

हिमाचल में BJP का विरोध! मंत्री जगत सिंह नेगी को काले झंडे दिखाए गए

Himachal BJP Protest : हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. दरअसल, शुक्रवार को प्राकृतिक आपद के बाद मंडी जिले के सराजघाटी में भारी नुकसान हो गया, जिसे देखने राज्य के राजस्व मंत्री पहंचे थे. जगत सिंह नेगी के वहां पहंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया और उन्हें वहां से जाने को बोलने लगे.


काले झंडे दिखाए, लगाए गो बैक के नारे

बता दें कि, सराजघाटी पर इस वर्ष कुदरत का कहर जमकर बरसा है. और भारी नुकसान की खबरों के बीच मंत्री जगत सिंह नेगी वहां हालात को देखने पहंचे थे. उनके जंजैहली पहुंचने पर मंडल भाजपा के अध्यक्ष भीषम ठाकुर के साथ वहां पहले से मौजूद दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिया और उन्हें वापस जाने के लिए बोलने लगे.


लोगों के जख़्मों को कुरेद रहे जगत सिंह नेगी – भीषम ठाकुर

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के एक बयान पर भीषम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ जहां सराज को हर तरफ से सहानुभूति मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ राजस्व मंत्री ने विवादित बयान देकर लोगों के जख़्मों को कुरेदने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि वैसे तो नेगी लोग स्वभाव में मधुर और दूसरों की मदद करने वाले होते हैं लेकिन जगत सिंह नेगी दूसरों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम करते हैं जोकि किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. ऐसे मंत्री की सराज के लोगों को कोई जरूरत नहीं है. इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज उन्हें काले झंडे दिखाकर और गो बैक के नारे लगाकर अपना विरोध प्रकट किया है.


यह भी पढ़ें : बीजेपी का बुलडोजर शालीमार बाग और रोहताश नगर की झुग्गियों पर, ‘आप’ जारी रखेगी गरीबों के हक में संघर्ष

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button