विपक्ष बीजेपी की सरकार गिराना चाहता है, हम सुनहरे भविष्य की चाह रखते हैं- पीएम मोदी

BJP Parliamentary Party Meeting: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में विपक्षी दलों के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि उनके बर्ताव से ये सुनिश्चित होगा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की सीटें और कम हो जाएंगी जबकि भारतीय जनता पार्टी के नंबर्स बढ़ेंगे.
पीएम मोदी ने ये बात पार्टी की संसदीय दल की बैठक के दौरान कही. उन्होंने ‘संसद की सुरक्षा में चूक’ को सही ठहराने की ‘कोशिशों’ को लेकर भी चिंता जताई. संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पीएम मोदी के हवाले से संवाददाताओं को बताया कि ये घटना जितनी चिंतायोग्य है, उतनी ही ऐसी ‘कोशिशें’ भी.
बेरोजगारी और महंगाई के कारण संसद में घुसे घुसपैठिए
गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना के लिए बेरोज़गारी और बढ़ती क़ीमतों को जिम्मेदार बताया था.
BJP Party Meeting: कैसे इस घटना को सही ठहराया जा सकता है- बीजेपी
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग भी लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखते हैं, उन्हें, जो कुछ भी हुआ, उसकी सामूहिक रूप से आलोचना करनी चाहिए.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया, “पीएम मोदी ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाली पार्टी कैसे खुलेआम या छुपे तरीके से इसे वाजिब ठहरा सकती है.”
BJP Party Meeting: हताश विपक्ष डाल रहा कार्यवाही में बाधा
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हालिया हुए विधानसभा चुनावों में अपने ख़राब प्रदर्शन से विपक्षी पार्टियां निराश हैं और इसी हताशा में वे संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रही हैं. उन्होंने बीजेपी के सदस्यों से कहा कि वे संयम बरतें और लोकतांत्रिक तौर-तरीकों का पालन करें.
इंडिया गठबंधन की बैठक आज.. तय होगी आगे की रणनीति
मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल साल 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के ख़िलाफ़ अपनी रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रही हैं. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष उनकी सरकार को गिराना चाहता है जबकि उनकी सरकार इस देश के सुनहरे भविष्य को सुनिश्चित करना चाहती है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने पार्टी के सांसदों से संसद सत्र के बाद सरहदी इलाकों के गांवों का दौरा करने की भी सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: लोकसभा से निलंबित होने के बाद क्या बोले फारूक अब्दुल्ला