Biharबड़ी ख़बरराजनीतिराज्यवायरल

Bihar Politics: बिहार के सियासी हालात पर जयराम रमेश का आया पहला बयान,कहा-‘नीतीश कुमार बहुत व्यस्त…’

Bihar Politics: बिहार में इस समय काफी हलचल मची हुई है। अब ये अटकले लग रही है कि नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दे सकते है! इसी बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आज दावा किया कि मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की कई कोशिशें कीं।

लेकिन दोनों बहुत व्यस्त हैं, इसलिए उनके बीच कोई बातचीत नहीं हो सकी। बता दें, कि उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब नीतीश कुमार के एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

You May Also Like

https://youtu.be/0s53XC4nAlU?t=1

नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश कर रहे हैं खरगे

साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसी भी असत्यापित रिपोर्ट पर कमेंट नहीं करेंगे। लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि मल्लिकार्जुन खरगे नीतीश कुमार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि इंडिया ब्लॉक को मजबूत करना हर पार्टी की जिम्मेदारी है। और कांग्रेस इस दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/entertainment/boby-deol-suprise-his-fan-share-villain-look-of-kanguva-tamil-film-in-hindi/

जयराम रमेश ने गठबंधन को लेकर कही ये बात

वहीं जयराम रमेश ने गठबंधन को लेकर मीडिया से कहा, “मैं लोगों को याद दिलाना चाहूंगा कि विपक्षी नेताओं की पहली बैठक 23 जून 2023 को पटना में हुई थी। और बिहार के मुख्यमंत्री बैठक के मेजबान थे। तो वहीं दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई, जहां इस गुट को अपना नाम भारत मिला। और उस बैठक में नीतीश कुमार की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी.”

‘बीजेपी को हराना है हमारी प्राथमिकता’

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव ने कहा, “उन्होंने हमेशा यह कहकर बात खत्म की है कि उनकी प्राथमिकता बीजेपी को हराना है, जो कांग्रेस और इंडिया ग्रुप की भी प्राथमिकता है।

Hindi Khaber App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Related Articles

Back to top button