Biharबड़ी ख़बर

Bihar : लालू यादव सत्ता में रहे, उन्होंने आरक्षण नहीं दिया : सम्राट चौधरी

Bihar : तेजस्वी यादव जाति आधारित जनगणना की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि लोगों की जाति आधारित गणना भी जरूरी है। अब सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति को भी उन्होंने आरक्षण नहीं दिया। वे केवल परिवार के लिए आरक्षण की चिंता करते हैं।

आरक्षण के मुद्दे पर सम्राट चौधरी ने लालू यादव को घेरा है। सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्षों तक लालू यादव सत्ता में रहे लेकिन एक व्यक्ति को भी उन्होंने आरक्षण नहीं दिया। वे केवल परिवार के लिए आरक्षण की चिंता करते हैं। लालू यादव के परिवार को कभी भी पूरे प्रदेश की चिंता नहीं रही।

‘समाज का कल्याण हो सके’

तेजस्वी यादव ने कहा था कि आज गाड़ी, पेड़, पंछी की गणना होती है. गणना के बाद कहते हैं कि यह पंछी विलुप्त हो रहा है, उसको कैसे बचाया जाए. जानवरों की गणना होती है, यह जानवर विलुप्त हो रहे हैं इन्हें कैसे बचाया जाए। इसी तरह लोगों की जाति आधारित गणना भी जरूरी है, ताकि जो समाज छूट गया है उस समाज का कल्याण हो सके. हमने जाति आधारित गणना कराया तो बीजेपी वाले कोर्ट चले गए और इस पर रोक लगवा दी।

‘BJP के लोग नहीं चाहते ऐसा समाज जो अंतिम पायदान पर खड़ा है…’, जाति जनगणना पर बोले तेजस्वी यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button