Bihar: पूर्व मुखिया का मर्डर कर फरार हुए बाइक सवार

Bihar: बिहार के समस्तीपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया व उसके सहयोगी को गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार दो अपराधी पूर्व मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी सत्यनारायण सिंह पर फायरिंग कर फरार हो गए। फायरिंग में घायल हुए पूर्व मुखिया व उनके सहयोगी की मौके पर ही मौत हो गई।
सात खोखे और तीन जिंदा कारतूस बरामद
जानकारी के मुताबिक पूर्व मुखिया अपने सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर चोचाही भरपुरा चौर स्थित अपने चिमनी पर जा रहे थे। इस क्रम में घटनास्थल के समीप पूर्व मुखिया ने चिमनी में काम करने वाले मजदूर से बातचीत की। जैसे ही वो कुछ आगे बढ़े कि घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरु कर दी, ताबड़तोड़ फायरिंग में पूर्व मुखिया और उनके सहयोगी के सिर में गोली लगी।
जब तक दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाते तब तक वह घटनास्थल पर दम तोड़ चुके थे। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखे और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए। मामले में थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में लगातार छापेमारी कर रही है
आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। सूत्रों का कहना है कि चुनावी रंजिश में पूर्व मुखिया की हत्या की गई है। लेकिन इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है पुलिस कहा कहना है कि फिलहाल इस मामले की जांच जारी है जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। वहीं हत्या से आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन भी किया।
ये भी पढ़ें : Bihar: Rajendra Vishwanath Arlekar होंगे राज्य के नए राज्यपाल